नई दिल्ली, जुलाई 7 -- टेस्ला के शेयरों में "शॉर्ट सेलिंग" करने वाले निवेशक (यानी, जो शेयर के गिरने पर दांव लगाते हैं) सोमवार को लगभग 1.4 अरब डॉलर (करीब 11,700 करोड़ रुपये) का मुनाफा कमाने की राह पर हैं। दूसरी ओर अमेरिकी शेयर बाजारों ने सोमवार को गिरावट के साथ कारोबार शुरू किया। मुख्य वजह है पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ योजना को लेकर बढ़ती चिंता। इन शुल्कों पर अंतिम फैसला होने की 90 दिन की समय सीमा 9 जुलाई को खत्म हो रही है, जिससे बाजार में अनिश्चितता का माहौल है।अमेरिकी बाजारों में गिरावट अमेरीकी शेयर मार्केट में आज कारोबार शुरू होते ही मुख्य सूचकांकों में गिरावट देखी गई। डॉऊ जोन्स 25.2 अंक (0.06%) की गिरावट के साथ 44,803.36 पर पहुंचा और चंद मिनट बाद ही 204 अंक लुढ़क कर 44623 पर आ गया। एसएंडपी 500 भी 20.3 अंक (0.32%) की गिरावट ...