नई दिल्ली, अगस्त 27 -- Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का मानना ​​है कि वे बाजारों को बदल सकते हैं। सिर्फ अपने ही नहीं, बल्कि दूसरे देशों के भी। दक्षिण कोरिया में एक पेन निर्माण स्टॉक इसका सबूत बन गया है। ट्रंप की एक साधारण तारीफ भर से दक्षिण कोरिया की एक स्टेशनरी कंपनी के शेयर तूफान बन गए। यह शेयर मोनामी कंपनी (MonAmi Co) के हैं। कंपनी के शेयर सिर्फ दो कारोबारी दिन में ही 60% तक चढ़ गए।ट्रंप ने क्या कहा है कोरियाई एक्सचेंजों में लिस्टेड मोनामी कंपनी के शेयरों में बुधवार, 27 अगस्त को 24% तक की उछाल आई, जिससे दो दिनों की बढ़त 60% से अधिक हो गई। मंगलवार को शेयर में 30% की बढ़त दर्ज की गई थी। दरअसल, सोमवार को अपने दक्षिण कोरियाई समकक्ष ली जे म्युंग के साथ पहली आमने-सामने की मुलाकात के दौरान ट्रंप ने इस पेन को देखा। उन्होंने म्...