नई दिल्ली, जनवरी 22 -- Export-oriented shares: शेयर बाजार में आज 22 जनवरी को श्रिंप (झींगा) और टेक्सटाइल कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। इसकी बड़ी वजह भारत और अमेरिका के बीच लंबे समय से अटके ट्रेड डील को लेकर बढ़ती उम्मीदें रहीं। यह उम्मीद तब और मजबूत हो गई जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मनी कंट्रोल को दिए एक एक्सक्लूसिव बयान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। ट्रंप ने कहा कि वह पीएम मोदी को बहुत सम्मान देते हैं और उन्हें अपना अच्छा दोस्त मानते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भारत और अमेरिका के बीच 'एक अच्छा सौदा' जरूर होगा। यह बयान उन्होंने वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की बैठक के बाद दिया।क्या है डिटेल दरअसल, इससे पहले श्रिंप और टेक्सटाइल सेक्टर के शेयरों में भारी गिरावट आई थी। इसकी वजह यह थी कि ट्रंप प्रशास...