नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को ऐसे देशों की लिस्ट में रख दिया है, जहां अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का उत्पादन और तस्करी की जाती है। इन देशों में भारत के अलावा अफगानिस्तान, चीन और पाकिस्तान समेत 23 देशों का नाम शामिल है। सोमवार को अमेरिकी संसद में पेश किए गए 'प्रेसिडेंशियल डिटरमिनेशन' में ट्रंप ने बताया कि कुल 23 देशों की पहचान "अवैध नशे के उत्पादन और तस्करी में शामिल प्रमुख देशों" के तौर पर की गई है। ट्रंप ने कहा है कि इन देशों से आने वाली नशीली दवा और इनके निर्माण में इस्तेमाल होने वाले रसायनों का उत्पादन और तस्करी अमेरिका और उसके नागरिकों की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है। हालांकि विभाग के मुताबिक सूची में शामिल किसी देश का नाम यह नहीं बताता कि वहां की सरकार नशे के खिलाफ प्रयास नहीं कर रही या अमेरिका ...