नई दिल्ली, अगस्त 7 -- अमेरिका और पाकिस्तान के बीच किसी बड़ी चर्चा के आसार हैं। खबर है कि पाकिस्तान के फील्ड मार्शल जनरल आसिम मुनीर एक बार फिर अमेरिका की यात्रा करने वाले हैं। हालांकि, अब तक यह साफ नहीं है कि इस दौरान उनकी मुलाकात राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से होगी या नहीं। इससे पहले वह व्हाइट हाउस में आयोजित भोज में शामिल हुए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुनीर इस सप्ताह CENTCOM में शामिल होने के लिए इस सप्ताह अमेरिका की यात्रा कर सकते हैं। खास बात है कि दो महीनों से भी कम समय में यह उनकी दूसरी अमेरिका यात्रा है। इससे पहले हुई यात्रा के दौरान उन्होंने ट्रंप के साथ डिनर किया था। खास बात है कि अमेरिका के इतिहास में तब पहली बार था, जब अमेरिका के राष्ट्रपति ने बगैर किसी पाकिस्तानी अधिकारी की मौजूदगी के सैन्य अधिकारी को न्योता दिया था। खबर है ...