संभल, अगस्त 26 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय उत्पादों पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है। ट्रंप के इस फैसले का असर अब जमीनी स्तर पर साफ दिखाई देने लगा है। संभल से हर साल सींग और हड्डी से बने करीब 500 करोड़ रुपये के हैंडीक्राफ्ट निर्यात किया जाता है, जिसमें से 100 करोड़ रुपये का निर्यात अकेले अमेरिका को होता है। अब यह व्यापार गहरे संकट की ओर बढ़ रहा है। संभल हैंडीक्राफ्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष ताहिर सलामी ने बताया कि अमेरिका में टैरिफ बढ़ने के कारण वहां के बायर्स डिस्काउंट की मांग कर रहे हैं। यदि उन्हें 20-25 प्रतिशत की छूट दी जाती है, तो निर्यातकों को भारी घाटा उठाना पड़ेगा। उनकी मानें तो टैरिफ लागू होने के बाद ऑर्डर फंसने निर्यात में लगभग 40 प्रतिशत तक की गिरावट संभावित है। संभल से अमेरिका को हैंडीक्राफ्ट ज्वैलरी, गिफ्ट आइ...