नई दिल्ली, अगस्त 27 -- आज से ट्रंप का टैरिफ लागू होगा, इसके साथ ही यूपी के 35 हजार करोड़ के अमेरिकी निर्यात का ढांचा चरमराने की शुरुआत होगी। हालांकि, निर्यातक यूरोप के देशों में कारोबार बढ़ा कर इसकी भरपाई की कोशिश शुरू कर चुके हैं। कानपुर समेत यूपी के नजरिए से यह तगड़ा झटका है। लेदर, गारमेंट, प्लास्टिक, एग्रीकल्चर, इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक समेत तमाम सेक्टरों के सामने बहुत सी चुनौतियां हैं। निर्यातक चिंतित तो हैं, पर हुनर और जज्बे के बलबूते दुनिया में धाक जमाने का उत्साह कम नहीं है। वे कहते हैं कि कठिन दौर हैं पर इसका तोड़ जरूर निकालेंगे। टेक्सटाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया यूपी चैप्टर के चेयरमैन बलराम नरूला ने कहा- ट्रंप का भारतीय उत्पादों पर 50 फीसदी टैरिफ लगाना निराशाजनक है। ट्रंप के इस फैसले का असर यह होगा कि अमेरिका में भारतीय कारोबार खत्म ...