लखनऊ, अगस्त 26 -- लखनऊ। विशेष संवाददाता भारतीय उत्पादों पर 50 प्रतिशत अमेरिकी टैरिफ 27 अगस्त से लागू हो जाएंगे। इसके पूरे देश के साथ-साथ यूपी के निर्यात पर पड़ने वाले असर से निपटने के लिए भी रणनीति बन रही है। यूपी अलग-अलग उत्पादों के लिए अलग-अलग देशों के बाजार में अपनी पहुंच और बढ़ाएगा। इसी के मद्देनजर यूपी सरकार अपनी नई निर्यात नीति भी लाने जा रही है। नई वैश्विक चुनौतियों के मद्देनजर उससे निपटने की रणनीति भी इसमें होगी। लैटिन अमेरिका, यूरोप, पश्चिमी एशिया व दक्षिण पूर्वी एशिया पर नजर है। उत्तर प्रदेश से पिछले साल अप्रैल से इस साल मार्च तक 151370.87 करोड़ रुपये का निर्यात किया गया। इसमें अमेरिका को होने वाला निर्यात 35,545 करोड़ रुपये का रहा। वित्तीय वर्ष 2023-24 में 32,490 करोड़ रुपये का निर्यात लेकिन टैरिफ की मार से यूपी के चर्म, कपड़ा ...