प्रयागराज, अगस्त 26 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। ईसीसी के अर्थशास्त्र विभाग में आयोजित परिचर्चा में विशेषज्ञों ने कहा कि अमेरिका की ओर से भारत के निर्यात पर 50% टैरिफ लगाना चुनौती तो है, लेकिन इससे सुधारों को आगे बढ़ाने का अवसर भी मिलेगा। प्रो. विवेक कुमार निगम ने कहा कि ट्रंप की नीतियों का असर भारत पर तो पड़ेगा, लेकिन अमेरिका के लिए भारत के निर्यात का विकल्प खोजना आसान नहीं होगा। डॉ. भारतेंदु चतुर्वेदी ने कहा कि अमेरिका अपने कृषि उत्पादों के लिए भारत का बाज़ार खोलना चाहता है। डॉ. प्रदीप कुमार सिंह के अनुसार, 50% टैरिफ से भारत की जीडीपी में 0.3 से 1.1 प्रतिशत तक और निर्यात में 8 से 40 अरब डॉलर तक की कमी हो सकती है। प्रो. उमेश प्रताप सिंह ने कहा कि असली नुकसान जीडीपी से अधिक रोजगार और आजीविका के क्षेत्र में होगा। डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा...