फरीदाबाद, जनवरी 11 -- फरीदाबाद,। शहर में मेडिकल उपकरण बनाने से लेकर गारमेंट सेक्टर की काफी औद्योगिक इकाइयां हैं, जो अमेरिका से कारोबार करती हैं। अमेरिका द्वारा 500 प्रतिशत टैरिफ लगते ही ये औद्योगिक इकाइयां बर्बाद हो जाएंगी। फरीदाबाद की गिनती देश के बड़े औद्योगिक शहरों में होती है। यहां पर बड़ी कंपनियों से लेकर हजारों की संख्या में लघु उद्योग हैं। यहां पर गारमेंट, ऑटोमोबाइल्स, मेडिकल, दवा, मशीनरी आदि अमेरिका सहित विभिन्न देशों को निर्यात किया जाता है। यहां दवा, मेडिकल उपकरण बनाने के क्षेत्र में कई बड़ी कंपनियां हैं, जिनका अमेरिकी सहित विभिन्न देशों में निर्यात किया जाता है। अमेरिका के 50 प्रतिशत टैरिफ से कई उद्योगों का निर्यात प्रभावित हो गया था। उद्यमी किसी तरह अपना काम चला पा रहे हैं, लेकिन अब 500 प्रतिशत टैरिफ लगता है तो उद्योगों के सामने ...