नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- शायन घोष और राम सहगल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा वीजा और व्यापार पर थोपी गई बाधाओं का असर भारत पर दिखने लगा है। इससे विदेशों से भारतीय द्वारा भेजी जाने वाली रकम और निर्यात आय पर दबाव बढ़ सकता है। वहीं, विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार बिकवाली ने भी रुपये को और कमजोर करने की आशंका बढ़ा दी है, जो पहले से ही ऐतिहासिक निचले स्तर के आसपास है।ट्रंप लगातार दबाव बना रहे विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिका में काम करने वाले भारतीयों द्वारा भेजी जाने वाली रकम और भारत की निर्यात आय पर दबाव बढ़ेगा, क्योंकि ट्रंप दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था पर लगातार दबाव बना रहे हैं। ट्रंप ने अचानक एच-1बी वीजा पर भारी शुल्क लगा दिया और रूसी तेल खरीद पर 25% अतिरिक्त शुल्क सहित कुल 50% का टैरिफ लगा दिया। इससे भारत के चालू खा...