नई दिल्ली, अगस्त 27 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से लगाया गया 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क बुधवार से लागू हो रहा है। इसके साथ ही भारत पर लगाए गया कुल टैरिफ 50 फीसदी पर पहुंच गया है, जो दुनिया में किसी भी देश की तुलना में सबसे ज्यादा है। अब इसका सबसे ज्यादा असर कपड़ा क्षेत्र पर नजर आ रहा है। खबर है कि देश के कई बड़े शहरों में कपड़ा उत्पादन रोक दिया गया है। ट्रंप ने भारत पर शुरुआत में 25 प्रतिशत शुल्क लगाया था और साथ ही रूसी तेल खरीदने को लेकर जुर्माना भी थोपा था। इसके बाद अमेरिका ने भारत पर 25 प्रतिशत और शुल्क लगाया, जिसके कारण कुल आंकड़ा 50 फीसदी पर पहुंच गया। खास बात है कि भारत के अलावा सिर्फ ब्राजील ही है, जिसपर इतना भारी टैरिफ लगाया गया है। FIEO यानी फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन्स के अध्यक्ष एससी राल्हान ने कह...