नई दिल्ली, जनवरी 21 -- वाम दलों ने केंद्र सरकार से गाजा के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के 'बोर्ड ऑफ पीस' में शामिल न होने का आग्रह किया है। दिल्ली में एक संयुक्त बयान में पांच वाम दलों भाकपा, माकपा, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (एमएल) लिबरेशन, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक और रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी ने आरोप लगाया कि इस बोर्ड का गठन संयुक्त राष्ट्र को दरकिनार करने के लिए किया जा रहा है। साथ ही दावा किया कि इस माध्यम से अमेरिका एक नई अंतरराष्ट्रीय संरचना तैयार करने की कोशिश कर रहा है। मालूम हो कि ट्रंप के नेतृत्व वाले 'बोर्ड ऑफ पीस' की परिकल्पना मूल रूप से विश्व के कुछ चुनिंदा नेताओं के एक छोटे समूह के रूप में की गई है, जो गाजा शांति योजना की देखरेख करेगा। इसमें शामिल होने के लिए भारत को ट्रंप से निमंत्रण मिला है। बोर्ड को लेकर वाम दलों को कहना...