तेहरान, जनवरी 11 -- ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने ट्रंप को ईरान के आंतरिक मामलों में दखल देने के बजाय अपने देश की समस्याओं पर ध्यान देने की सलाह दी। खामेनेई ने प्रदर्शनकारियों को 'उपद्रवी' और 'तोड़फोड़ करने वाले' करार देते हुए कहा कि वे अमेरिकी राष्ट्रपति को खुश करने के लिए अपनी ही सड़कों और इमारतों को बर्बाद कर रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए खामेनेई ने ट्रंप पर आरोप लगाया कि वे ईरान में अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि खुद अमेरिका में गंभीर समस्याओं से जूझ रहे हैं। खामेनेई ने लिखा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने ऐलान किया है कि अगर ईरानी सरकार कुछ ऐसा-वैसा करती है, तो वे दंगाइयों का साथ देंगे। ये दंगाई उन पर अपनी उम्मीदें टिका रहे हैं...