नई दिल्ली, जनवरी 22 -- Gold Silver Rate MCX: ग्रीनलैंड पर ट्रंप के बायान के बाद आज घरेलू वायदा बाजार में आज गुरुवार, 22 जनवरी को सोने के दाम सुबह के समय गिर गए। बुधवार को ट्रंप ने ग्रीनलैंड को लेकर यूरोपीय देशों पर शुल्क लगाने की अपनी धमकी से पीछे हट गए। उन्होंने कहा कि उन्होंने नाटो महासचिव मार्क रट्टे के साथ बैठक करके द्वीप के भविष्य को लेकर एक 'भावी समझौते का ढांचा' तैयार किया है। इसके अलावा सोने की कीमतों में गिरावट मुनाफा वसूली, भूराजनीतिक तनाव में कमी के संकेत और डॉलर के मजबूत होने के कारण भी हुई।घरेलू बाजार की स्थिति सुबह लगभग 9:05 बजे, एमसीएक्स पर फरवरी महीने के लिए सोने के फ्यूचर्स Rs.1,52,879 प्रति 10 ग्राम पर सपाट चल रहे थे। वहीं, मजबूत स्पॉट बाजार मांग के कारण मार्च महीने के चांदी के फ्यूचर्स 0.90% चढ़कर Rs.3,21,343 प्रति किलो...