नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- पाकिस्तान और अमेरिका की नजदीकियां बढ़ती नजर आ रही हैं। इस बात का ताजा सबूत राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से की गई पाकिस्तानी सेना के प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर की तारीफ है। उन्होंने मुनीर को फेवरेट करार दिया है। खास बात है कि पाकिस्तानी आर्मी चीफ कार्यक्रम में मौजूद भी नहीं थे। इधर, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक बार फिर भारत के साथ युद्ध रुकवाने का क्रेडिट ट्रंप को दिया है। मिस्र में हुए गाजा शांति शिखर सम्मेलन में दुनिया के कई बड़े नेता शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम में शरीफ भी पहुंचे थे, लेकिन वहां मुनीर नहीं थे। ट्रंप ने शरीफ को संबोधित करने के लिए न्योता देते हुए कहा, 'पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शरीफ और मुझे यह कहना होगा कि पाकिस्तान के मेरे फेवरेट फील्ड मार्शल, जो यहां नहीं हैं, लेकिन प्रधानमंत्री यहां हैं।...