नई दिल्ली, अगस्त 1 -- ट्रंप के भारत पर टैरिफ वाले ऐलान के बाद दोनों देशों के संबंध चर्चा में आ गए हैं। शुक्रवार को भारत ने अमेरिका के साथ संबंधों को लेकर कहा है कि भारत और अमेरिका के रिश्ते कई चुनौतियों से गुजरे हैं और भारत को उम्मीद है कि यह साझेदारी मजबूत बनी रहेगी। भारत ने दोनों देशों के बीच साझेदारी को साझा हितों और लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित बताते हुए उम्मीद जतायी है कि ये संबंध मजबूत बने रहेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापक वैश्विक साझेदारी है और इस साझेदारी ने कई चुनौतियों का सामना किया है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि ये संबंध आगे भी बने रहेंगे। जायसवाल ने प्रेस ब्रीफिंग में कहा, "भारत और अमेरिका के बीच साझा हितों, लोकतांत्रिक मूल्यों और लोगों क...