नई दिल्ली, अगस्त 27 -- भारत पर अतिरिक्त 25 फीसदी अमेरिकी शुल्क बुधवार यानी आज से लागू हो रहा है। अमेरिका के गृह मंत्रालय ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। इसके बाद भारतीय वस्तुओं पर आयात शुल्क बढ़कर 50 फीसदी हो जाएगा। इससे भारत का 48 अरब डॉलर से अधिक मूल्य का अमेरिका को किया जाने वाला निर्यात प्रभावित होगा। इसका असर सूरत से पटना तक पड़ेगा। आइए देखें कहां कितना असर पड़ने की संभावना है...तिरुपुर, नोएडा, सूरत की इकाइयों ने उत्पादन रोका निर्यातकों के शीर्ष निकाय फियो ने मंगलवार को भारतीय वस्तुओं पर उच्च अमेरिकी शुल्क पर गंभीर चिंता जताई और कहा कि तिरुपुर, नोएडा तथा सूरत के कपड़ा विनिर्माताओं ने इन भारी शुल्कों के कारण उत्पादन रोक दिया है। भारतीय निर्यात संगठनों के महासंघ (फियो) के अध्यक्ष एस सी रल्हन ने कहा कि इस कदम से भारतीय वस्तुओं का अपने स...