बिजनौर, जनवरी 9 -- अमेरिका ने भारत से निर्यात होने वाली अधिकतर वस्तुओं पर 500% टैरिफ लगाने की चेतावनी दी है। इससे नगीना के हैंडीक्राफ्ट निर्यातकों की धड़कन बढ़ गई है। नगीना का हैंडीक्राफ्ट उद्योग देश से ज्यादा विदेशी खासकर अमेरिका के साथ व्यापार पर निर्भर है। अमेरिका 500 फ़ीसदी टैरिफ लगाता है तो बिजनौर के नगीना हैंडीक्राफ्ट बाज़ार पर काफी असर पड़ेगा। यहां तक कि कई छोटी इकाइयां बंद तक हो सकती हैं, जिससे यहां कार्यरत कई लोग बेरोजगार हो जाएंगे। अमेरिका को 300 करोड़ रुपए के सालाना निर्यात में आधे से अधिक का निर्यात होता है। अमेरिका की ओर से वर्तमान में 50 फीसदी टैरिफ का अब तक उद्यमियों को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। इस क्षेत्र के उद्यमियों की मानें तो सिर्फ 40 प्रतिशत काम ही बचा है। पूर्व टैरिफ के कारण हुए नुकसान की भरपाई को ऑनलाइन सामान बेच...