नई दिल्ली, अगस्त 7 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सख्त टैरिफ नीतियों ने दुनिया भर की अर्थव्यवस्था में चिंता बढ़ा दी है। इस अनिश्चितता के कारण, निवेशकों को सुरक्षित निवेश की तलाश है और यही वजह है कि सोने की चमक बढ़ रही है। यानी यूं कहें कि ट्रंप के टैरिफ की आग में सोना तप रहा है। सुबह के कारोबार में एमसीएक्स पर गोल्ड (अक्टूबर डिलीवरी) के दाम 0.14% बढ़कर प्रति 10 ग्राम Rs.1,01,400 हो गए। वहीं सिल्वर (सितंबर डिलीवरी) 0.58% की तेजी के साथ प्रति किलो Rs.1,14,319 पर पहुंच गया।ट्रंप के टैरिफ से क्यों मची खलबली? राष्ट्रपति ट्रंप ने भारतीय आयात पर 25% का अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा की है। यह टैरिफ 7 अगस्त के 21 दिन बाद लागू होगा। इससे अमेरिका द्वारा भारत पर लगाया जाने वाला कुल टैरिफ 50% तक पहुंच जाएगा। इसके अलावा, ट्रंप ने सेकेंडरी सै...