नई दिल्ली, अगस्त 7 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर एक बड़ा आर्थिक हमला बोला है। उन्होंने रूस से तेल आयात करने के लिए भारत पर अतिरिक्त 25% का आयात शुल्क लगाने का आदेश जारी किया है। इसके साथ ही भारत से आने वाले सामानों पर कुल शुल्क 50% तक पहुंच गया है। अमेरिका का कहना है कि भारत का रूसी तेल खरीदना उसकी सुरक्षा के लिए खतरा है। इस खबर के कुछ घंटों बाद ही महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी। महिंद्रा ने कहा कि अमेरिका द्वारा शुरू किया गया "टैरिफ वॉर" अनपेक्षित परिणाम ला सकता है। उन्होंने यूरोप और कनाडा के उदाहरण देकर समझाया कि कैसे ऐसी चुनौतियां देशों को मजबूत बदलाव के लिए मजबूर करती हैं।यूरोप और कनाडा से सीख महिंद्रा ने बताया कि यूरोप ने टैरिफ के खतरे को भी एक अवसर में बदल लिया है। फ्रांस और ज...