रांची, सितम्बर 26 -- रांची, विशेष संवाददाता। केंद्रीय विश्वविद्यालय, झारखंड (सीयूजे) के अंतर्राष्ट्रीय संबंध विभाग की ओर से आयोजित विशेष व्याख्यान की शृंखला में शुक्रवार को भू-राजनीति व अंतरराष्ट्रीय संबंधों की विश्लेषक डॉ श्वेता कुमारी का विशेष व्याख्यान हुआ। उन्होंने व्यापार प्रतिस्पर्धा व रणनीतिक मूल्य: ट्रंप का सीमा शुल्क संबंधी निर्णय का भारत-अमेरिका संबंधों पर महत्वपूर्ण प्रभाव, विषय पर विस्तार से चर्चा की। डॉ श्वेता ने ट्रंप प्रशासन के सीमा शुल्क संबंधी हालिया फैसलों के विभिन्न आयामों को सामने रखते हुए इसका भारत-अमेरिका के रणनीतिक साझेदारी समेत विश्व व्यवस्था पर पड़ने वाले दीर्घकालिक प्रभावों का उल्लेख किया। उन्होंने ट्रंप के पहले कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि जिस आर्थिक राष्ट्रवाद की झलक उनके पहले कार्यकाल में दिखा था, उसी का व...