काहिरा, अक्टूबर 14 -- इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह अपने मुंह पर हाथ रखे हुए हैं। यह वीडियो उस वक्त का है, जब पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तारीफ कर रहे थे। शरीफ, ट्रंप को फिर से नोबेल शांति पुरस्कारों के लिए नॉमिनेट करने की बात कर रहे थे। इसी दौरान ठीक इन दोनों के पीछे खड़ी मेलोनी ने अपने मुंह पर हाथ रखा हुआ था। मिस्र का वीडियोयह वीडियो मिस्र का है। गाजा में युद्धविराम समझौते के तहत इजरायल-हमास युद्ध समाप्त होने के बाद मिस्र में ट्रंप समेत कई वैश्विक नेता मौजूद थे। यहां पर इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ समेत कई अन्य लोग थे। अपने भाषण में, शरीफ ने कहा कि वह न क...