नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- गाजा शांति शिखर सम्मेलन में पहुंचे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जमकर तारीफ की। उन्होंने भारत के साथ संघर्ष रुकवाने का श्रेय भी ट्रंप को फिर दे दिया। खास बात है कि अब अमेरिकी राष्ट्रपति एक ओर जहां पाकिस्तानी राजनीतिक और सैन्य नेतृत्व की सराहना कर रहे थे। वहीं, उन्होंने भारत और पीएम नरेंद्र मोदी का भी जिक्र किया। ट्रंप ने गाजा में इजरायल-हमास के बीच करीब दो साल से जारी युद्ध को समाप्त करने के लिए युद्ध विराम पर बनी सहमति के बाद मिस्र के शर्म अल शेख शहर में विश्व नेताओं के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि भारत और पाकिस्तानअच्छी तरह से रहेंगे'। ट्रंप ने अपने पीछे खड़े पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की ओर देखते हुए कहा, 'भारत महान देश है और मेर...