मुरादाबाद, जून 7 -- मुरादाबाद। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से अब स्टील व अल्यूमिनियम के उत्पादों पर पचास फीसदी टैरिफ लगाए जाने का ऐलान करने से मुरादाबाद के निर्यातकों में खलबली मच गई है। टैरिफ के मद्देनजर अमेरिका के खरीदारों द्वारा निर्यातकों को डिस्काउंट करने का दबाव एकाएक बढ़ा दिया जाना इसकी वजह बना है। पूर्व में अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा भारतीय उत्पादों पर 26 फीसदी टैरिफ लगाए जाने की घोषणा की गई थी। इस फैसले के कार्यान्वयन को नब्बे दिनों के लिए टाल दिया गया था। नब्बे दिन की यह अवधि जुलाई में पूरी होने जा रही है। निर्यातकों का कहना है कि अमेरिका में टैरिफ नब्बे दिन बाद लागू होने के मद्देनजर अमेरिकी खरीदारों ने अपनी बिजनेस स्ट्रेटजी को पूर्व की तरह बना लिया था, लेकिन, अब पचास फीसदी टैरिफ लागू होने के बाद अमेरिकी ग्राहकों न...