नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने 29 अक्टूबर 2025 को अपनी मुख्य ब्याज दरों में 0.25% (25 बेसिस पॉइंट) की कटौती की घोषणा की। इस कदम के बाद अब यह दरें 3.75% से 4.00% के दायरे में आ गई हैं। यह इस साल सितंबर के बाद लगातार दूसरी बार है, जब फेड ने दरों में कमी की है। इससे पहले दिसंबर 2024 से रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ था। इस नीतिगत फैसले पर 12 सदस्यीय फेडरल ओपन मार्केट कमिटी (FOMC) में मतभेद थे। जहां दस सदस्यों ने 0.25% की कटौती का समर्थन किया, वहीं एक सदस्य 0.50% की बड़ी कटौती चाहते थे और एक अन्य सदस्य दरें यथावत रखने के पक्ष में थे।दिसंबर में दरों में कटौती पक्की नहीं फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने स्पष्ट किया कि दिसंबर 2025 की बैठक में ब्याज दरों में एक और कटौती होगी, यह कोई तय बात नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसा मान लेना कि दिसंबर म...