बदायूं, अगस्त 29 -- ट्रंप का टैरिफ लागू होने से पहले ही बदायूं के अधिकांश मेंथा कारोबारियों ने अमेरिका से मेंथा का कारोबार रोक दिया था, वहीं जो भी मेंथा कारोबारी कर भी रहे थे वह अब 50 परसेंट टैरिफ लागू होने के बाद अमेरिका से कारोबार के मूड में नहीं हैं, क्योंकि मेंथा कारोबारियों को अमेरिका से व्यापार करने में सीधे-सीधे नुकसान दिख रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत से आयातित वस्तुओं पर 50 प्रतिशत टैरिफ लागू हो गया है, जिसके चलते अब जिले के कारोबारी अमेरिका से मेंथा कारोबार करने के पक्ष में नहीं हैं। यहां के मेंथा कारोबारियों का कहना है कि हम लोग अब लो टैरिफ वाले देश से मेंथा का कारोबार करेंगे, अगर अमेरिका से कारोबार करते हैं तो हमारे यहां से से जाने वाला माल 50 परसेंट टैरिफ देकर ही छूट पाएगा, ऐसी स्थति हमारा यहां से माल क्यों...