संवाददाता, दिसम्बर 27 -- उत्तर प्रदेश के रामपुर में हाईवे पर दौड़ती कार में छात्रा से छेड़छाड़ और दुष्कर्म (Rape) के प्रयास का सनसनीखेज मामला सामने आया है। छात्रा अपनी सहेली के साथ ट्यूशन से घर लौट रही थी, तभी कार सवार तीन युवकों उसे जबरन कार में खींच ले गए और हैवानियत की कोशिश की। शोर मचने पर आरोपी पीड़िता को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस ने शनिवार को रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। क्षेत्र की एक किशोरी के साथ हुई। शुक्रवार दोपहर पीड़िता अपनी सहेली के साथ सिविल लाइंस क्षेत्र में कोचिंग पढ़ने आई थी। देर शाम ट्यूशन के बाद दोनों सहेलियां ज्वालानगर पुल के नीचे घर जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रही थीं। इसी दौरान सहेली के परिचित तीन युवक कार लेकर वहां पहुंचे। जान-पहचान होने के कारण सहेली कार में बैठ गई...