लखनऊ, अक्टूबर 8 -- पीजीआई के डॉक्टरों ने किया सफल आपरेशन दावा: पहली बार इतने छोटे बच्चे की सर्जरी की लखनऊ, कार्यालय संवाददाता पीजीआई के डॉक्टरों ने पांच दिन के नवजात के पेट में फैले दुर्लभ स्ट्रोमल ट्यूमर का सफल ऑपरेशन कर जान बचायी है। नवजात नौ दिन तक वेंटिलेटर सपोर्ट पर रहा। अब बच्चे के स्वस्थ्य होने पर डॉक्टरों ने छुट्टी कर कर घर भेज दिया है। डॉक्टरों का दावा है कि संस्थान में इतने छोटे बच्चे की पहली सर्जरी की गई है। पीजीआई के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. बसंत कुमार ने बताया कि गोण्डा के वभनजोत निवासी सूरज सोनी की पत्नी मुस्कान ने बस्ती के एक अस्पताल में बच्चे का जन्म दिया। जन्म के बाद नवजात को दूध निगलने में दिक्कत के साथ उल्टियां हो रही थी। अल्ट्रासाउण्ड करने पर नवजात के पेट में ट्यूमर का पता चला। डॉक्टर ने लखनऊ के एक ...