हाथरस, दिसम्बर 14 -- हाथरस। चंदपा कोतवाली क्षेत्र में चोरों का आतंक ग्रामीणों में दहशत है। तीन गांव के लोग कोतवाली पहुंचे। ग्रामीणों ने कोतवाली में शिकायत करते हुए ग्रामीणों ने बताया कि गांव रोहई चितावर पाराशर में स्थित ट्यूबवेलों से आये दिन केविल चोरी हो रही है। पूर्व में गांव पाराशर स्थिति काले मंदिर से घंटे और दान पात्र भी चोरी हो चुका है। जिसकी शिकायत भी थाने में की गई थी। अब एक महीने से चोर आये दिन ट्यूबवेलों को निशाना बना रहे हैं। गांव रोहई चितावर नगला मंशा में चोरों ने कई ट्यूबवेलों से केविल चोरी की घटना को अंजाम दिया। वहीं भारी संख्या में ग्रामीण सुबह कोतवाली चंदपा पहुंच गए और पुलिस से शिकायत की वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंचे गई और जांच पड़ताल में जुटी हुई है। कोतवाली पहुंचे लोगों में गांव चितावर रोहई नगला मंशा पाराशर ग्रामीण छोटू प...