प्रयागराज, जनवरी 25 -- ट्यूबवेल आपरेटर ने शनिवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जानकारी होने पर परिजनों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नैनी कोतवाली क्षेत्र के इंदलपुर, डांडी इलाके में रहने वाले हरिश्चमंद्र का 36 वर्षीय बेटा इंद्रजीत भारतीय ट्यूबवेल पर आपरेटर का काम करता था। वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था। वह पत्नी आशा देवी और चार बच्चों का भरण पोषण करता था। बताया गया कि शनिवार देर रात किसी बात से नाराज होकर अपने कमरे में पंखे के सहारे सफेद रंग की शर्ट का फंदा बनाकर लटक गया। सुबह दरवाजा नहीं खोलने पर परिजनों ने दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। पुलिस के मुताबिक, इंद्रजीत शराब पीने का आदि था। शनिवार को भी उसने शराब पी रखी थी और पत्नी से कहासुनी ...