मेरठ, जनवरी 21 -- दौराला। मोहम्मदपुर के जंगल में चोरों ने सोमवार रात तीन किसानों की ट्यूबवेलों पर लगे ट्रांसफार्मरों से सामान चोरी कर लिया। खेत पर काम करने पहुंचे किसानों को चोरी का पता चला। इस पर बिजली विभाग के अधिकारियों और पुलिस को जानकारी दी। मोहम्मदपुर निवासी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि उसने गांव निवासी विकास की जमीन की ठेके पर बुआई कर रखी है। वहां खेत पर बनी ट्यूबवेलों पर लगे ट्रांसफार्मर को जमीन पर गिराकर चोरों ने सामान और तेल चोरी कर लिया। चोरों ने मोहम्मदपुर निवासी किसान राजेंद्र, दौराला निवासी रघुराज की ट्यूबवेल पर लगे ट्रांसफार्मर गिराकर सामान और तेल चोरी किया। बिजली विभाग के जेई ने थाना पुलिस को जानकारी देते हुए तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...