हापुड़, जनवरी 11 -- नगर पालिका क्षेत्र से टोल हटाने, ब्रजघाट बाईपास को स्याना चौराहे से निकाले जाने तथा तीगरी-लठीरा गंगा नदी पर पुल निर्माण की मांग को लेकर तहसील प्रांगण में चल रहा अनिश्चितकालीन धरना 21वें दिन भी जारी रहा। धरने का नेतृत्व समाजसेवी पंकज लोधी कर रहे हैं। जिलाधिकारी संदीप कुमार तहसीलदार राहुल कुमार, नायब तहसीलदार इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह बिष्ट के साथ धरना स्थल पर पहुंचे। उनके पहुंचने की सूचना मिलते ही प्रतिनिधियों और समाजसेवियों की भीड़ जुट गई। लोगों ने एडीएम संदीप कुमार को अवगत कराया कि यदि ब्रजघाट बाईपास टोल प्लाजा के पास से निकाला गया तो जाम की समस्या का समाधान नहीं होगा। वहीं यदि बाईपास गढ़मुक्तेश्वर के स्याना चौराहे से निकाला जाता है तो जनता इसका स्वागत करेगी। समाजसेवी पंकज लोधी ने कहा कि तीगरी-लठीरा गंगा नदी पर पुल का ...