हापुड़, दिसम्बर 28 -- गढ़मुक्तेश्वर। गढ़मुक्तेश्वर नगर पालिका सीमा से टोल हटाने और ब्रजघाट बाईपास को स्याना चौराहे के पास से निकाले जाने की मांग को लेकर जनता के हित में चल रहा अनिश्चितकालीन धरना छठे दिन भी जारी रहा। यह धरना गढ़ तहसील प्रांगण में समाजसेवी पंकज लोधी के नेतृत्व में दिया जा रहा है। धरने में बड़ी संख्या में साधु-संत, समाजसेवी और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। धरने के समर्थन में नक्का कुआं मंदिर के मुख्य महंत बारहा गिरी महाराज भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि ब्रजघाट टोल प्लाजा पर साधु-संतों तक को नहीं बख्शा जा रहा और उनके साथ अभद्रता की जा रही है, जो अत्यंत निंदनीय है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यह टोल अवैध है और इसे तत्काल प्रभाव से नगर पालिका सीमा से हटाया जाना चाहिए। महंत बारहा गिरी महाराज ने लठीरा-तिगरी गंगा पुल निर्माण की मांग को दोहरात...