हापुड़, दिसम्बर 14 -- क्षेत्र के गांव अल्लबख्शपुर टोल प्लाजा पर रविवार देर शाम अचानक भीषण जाम लग गया। टोल से गुजरने वाले वाहन कई किलोमीटर तक कतारों में फंसे रहे। जाम की स्थिति इतनी गंभीर थी कि कार, बस, ट्रक और एंबुलेंस तक को निकलने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। रविवार की शाम के समय वाहनों की संख्या अधिक होने और टोल बूथों पर धीमी गति से शुल्क वसूली के कारण जाम लग गया। जाम में फंसे वाहन चालकों का कहना है कि उन्हें एक-एक घंटे से अधिक समय तक टोल पार करने के लिए इंतजार करना पड़ा।जाम के कारण हाईवे पर अव्यवस्था फैल गई। कई वाहन चालकों ने टोल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। लोगों का कहना है गढ़ टोल पर जाम की आए दिन जाम लगने से क्षेत्रीय लोगों के साथ-साथ दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालु और यात्री भी परेशान होते हैं।सूचना के बाद मौके पर पुलि...