सहारनपुर, जनवरी 21 -- देवबंद-मुजफ्फरनगर मार्ग स्थित स्टेट हाईवे 59 पर रोहाना टोल प्लाजा पर देवबंद के लोगों को किराए में छूट दिए जाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर पथिक जनशक्ति पार्टी ने एसडीएम को ज्ञापन दिया। साथ ही ज्ञापन में देवबंद सीएचसी में चिकित्सा सुविधाओं सहित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में साइंस की कक्षाओं का संचालन कराए जाने की मांग भी की गई। बुधवार को संगठन के अध्यक्ष अध्यक्ष चौधरी विरेंद्र सिंह के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय पहुंचे कार्यकर्ताओं ने देवबंद के क्षेत्रवासियों को टोल में छूट दिए जाने, नगर क्षेत्र में फ्लाईओवर के नीचे सडक़ को सही कराने, देवबंद में रोडवेज डिपो और जनमंच का निर्माण कराए जाने की मांग की गई। ज्ञापन में कहा गया है कि इस संबंध में पहले भी कई बार प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है लेकिन अभी तक इस संबंध में क...