हापुड़, जनवरी 12 -- पालिका क्षेत्र में चल रहे टोल प्लाजा को मानकों के विपरीत बताकर किसी अन्य स्थान पर भिजवाने के साथ ही ब्रजघाट गंगानगरी की बाहरी साइड से होकर बनाए जाने वाले बाईपास का स्थान परिवर्तन कराने की मांग को लेकर चल रहा बेमियादी धरना 22 वें दिन भी जारी रहा। गढ़ पालिका सीमा के अंदर संचालित हो रहे ब्रजघाट टोल प्लाजा को पूरी तरह मानकों के विपरीत बताते हुए समाजसेवी पंकज लोधी तहसील परिसर में बेमियादी धरना दिया जा रहा है, जो सोमवार को लगातार 22 वें दिन भी जारी रहा। पंकज लोधी ने कहा कि पालिका क्षेत्र में टोल प्लाजा का संचालन एनएचएआई के मानकों के विपरीत है, परंतु सारी हकीकत सामने होने के बाद भी टोल को हटाने की बजाए उसे बचाने को तरह तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। भाकियू टिकैत के जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा और भाकियू संघर्ष के युवा प्रदेश अध्...