विकासनगर, जनवरी 15 -- विकासनगर क्षेत्र के धर्मावाला स्थित एनएचएआई टोल प्लाजा पर बुधवार से वसूली शुरू हो गई है। स्थानीय जनप्रतिधि और लोग भी इसके विरोध में आ गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि टोल टैक्स से उनके शिक्षा, चिकित्सा, खेती-किसानी तथा दैनिक आवागमन में भारी बोझ पडेगा। इसलिए उन्होंने स्थानीय लोगों के लिए टोल फ्री करने की मांग डीएम और विधायक से की है। विधायक ने स्थानीय लोगों को टोल फ्री का भरोसा दिया है। गुरुवार को भुड्डी में लगे बहुउद्देश्यीय शिविर में छह गांवों के प्रधानों, क्षेपं सदस्यों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम के माध्यम से डीएम को शिकायत भेजा। कुल्हाल ग्राम प्रधान शहीन पत्नी दानिश, ग्राम प्रधान कुंजाग्रांट मुसब्बर अली, ग्राम प्रधान आदूवाला मंजीता पत्नी रामपाल सिंह, ग्राम प्रधान कुंजा गांव नेहा पुत्री वीर सिंह, ग्राम प्रधान श...