हापुड़, जनवरी 13 -- हापुड़ में हाईवे स्थित टोल के पास मंगलवार सुबह गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटी। इस दौरान बड़ा हादसा टला गया। बताया जा रहा है कि चालक गांव अठसैनी से अमरोहा जिले के कबीरपुर ट्राली को लेकर जा रहा था। इस बीच टोल के पास ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित हो गई और पलट गई। गनीमत रही कि इसकी चपेट में कोई अन्य वाहन नहीं आया। सूचना पर पहुंची ने क्रेन की मदद से ट्रैक्टर ट्रॉली को रास्ते से हटवाकर यातायात सुचारू करवाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...