लातेहार, अक्टूबर 11 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के टोरी शिवपुर रेलवे लाइन पर शनिवार की सुबह चितरपुर गांव के समीप एक अज्ञात युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किया गया। शव मिलने की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सुबह के समय रेलवे ट्रैक के किनारे एक शव देखा गया,जिसका कुछ हिस्सा ट्रेन की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गया था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों के अनुसार मृतक पिछले एक दो दिनों से आसपास के क्षेत्र में घूमता हुआ देखा गया था और उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं लग रहा था। फिलहाल पुलिस मृतक की पहचान सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...