नई दिल्ली, अगस्त 22 -- टोयोटा अपनी नई ऑफ-रोडिंग एसयूवी लैंड क्रूजर FJ को ग्लोबल लेवल पर लॉन्च करने की तैयारी में है। यह एसयूवी कंपनी के IMV 0 लैडर-फ्रेम प्लेटफॉर्म पर बनेगी जिस पर विदेश में बिक रही Hilux Champ भी तैयार की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसकी मास प्रोडक्शन अगले साल की दूसरी तिमाही से शुरू होगी। बता दें कि डिजाइन पेटेंट लीक होने के बाद इस SUV के बॉक्सी लुक की झलक सामने आई है जिसमें सी-शेप DRL वाले स्क्वायर हेडलैंप्स, चौड़े व्हील आर्च और स्लैब-स्टाइल रूफलाइन देखने को मिलती है। बता दें कि इसे फॉर्च्यूनर से नीचे पोजिशन किया जाएगा और यह कंपनी के ऑफ-रोड पोर्टफोलियो में एंट्री-लेवल विकल्प के तौर पर आएगी।दमदार होगा पावरट्रेन लैंड क्रूजर FJ में टोयोटा रेट्रो-इंस्पायर्ड स्टाइलिंग दे रही है जो इसके क्लासिक वेरिएंट्स की झलक याद दिल...