नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- टोयोटा की पॉपुलर एसयूवी अर्बन क्रूजर हायराइडर (Urban Cruiser Hyryder) ने इस बार बड़ा उलटफेर कर दिया है। दरअसल, अक्टूबर 2025 में हायराइडर कंपनी की पॉपुलर एमपीवी इनोवा को पछाड़ते हुए टोयोटा की नंबर-1 बिकने वाली कार बन गई। टोयोटा हायराइडर ने 11,555 यूनिट की अपनी अब तक की सबसे ज्यादा मंथली बिक्री दर्ज की। जबकि इनोवा हायक्रॉस और क्रिस्टा ने मिलकर 11,294 यूनिट एमपीवी की बिक्री की। इसी महीने टोयोटा ने SUV और MPV सेगमेंट में कुल 33,809 यूनिट्स डिस्पैच कर अपने रिकॉर्ड भी तोड़ दिए।पिछला बेस्ट-सेल्स रिकॉर्ड भी टूटा हायराइडर की सफलता कोई एक दिन की कहानी नहीं है। बता दें कि सितंबर, 2022 में लॉन्च होने के बाद से यह लगातार ग्रोथ के नए रिकॉर्ड बना रही है। अब अगस्त, 2025 में 9,100 यूनिट का पिछला बेस्ट-सेल्स रिकॉर्ड अब टूट चुका है। ...