धनबाद, जून 9 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। नावागढ़-कतरास सड़क मार्ग के खरखरी ईदगाह मैदान के समीप रविवार को सवारी टोटो वाहन व कार के बीच हुई टक्कर में टोटो सवार दुधमुंहे बच्चे के साथ दो महिला सहित टोटो चालक जख्मी हो गया। टोटो चालक के सिर में गंभीर चोटे लगी है। जिसे ईलाज के लिए कतरास के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार की दोपहर महेशपुर बस्ती के दो महिला अपने दुधमुंहे बच्चे के साथ टोटो में सवार होकर नावागढ़ जा रही थी। इसी दौरान विपरीत दिशा से तेज रफ्तार आ रही कार ने टोटो में जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में टोटो सवार दोनों महिला व बच्चे को आंशिक चोटे आई है। जबकि टोटो चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची मधुबन पुलिस जख्मी चालक को ईलाज के लिए कतरास के एक निजी क्लिनिक में भर्ती...