भागलपुर, सितम्बर 14 -- सुल्तानगंज थाना पुलिस ने शुक्रवार की सुबह लूटी गई टोटो, मोबाइल 12 घंटे के अंदर बरामद कर लिया है। शनिवार की शाम विधि व्यवस्था डीएसपी नवनीत कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि अब्जूगंज के रहने वाले पीड़ित टोटो चालक धीरज कुमार से हथियार के बल पर टोटो, मोबाइल, रुपये लूट लेने तथा मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिए जाने का मामला, पीड़ित के भाई हीरा कुमार ने तीन अज्ञात के खिलाफ थाना में केस दर्ज कराया था। मामला दर्ज होने के 12 घंटे से पहले तकनीकी साक्ष्य के आधार पर टोटो असरगंज थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया गया। लूटी गई मोबाइल सुभाष कुमार चौधरी उर्फ राजा (26), बड़ी मसदी की निशानदेही पर घर की तलाशी लेने पर घटना में उपयोग किए गए एक कट्टा, तीन खोखा, लूटी गई मोबाइल एवं अभियुक्त का मोबाइल, देव ठाकुर उर्फ कल्लू (27) छोटी मसदी की नि...