गुमला, जुलाई 16 -- गुमला । गुमला-लोहरदगा मुख्य मार्ग पर टोटो नवाडीह के समीप एनएच-143 पर मंगलवार को एक विशाल पेड़ गिर जाने से आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। सुबह से ही दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं । जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आपसी सहयोग से पेड़ की मोटी डालियों को काटकर सड़क से हटाया। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद यातायात बहाल हो सका। घटना के बाद लोग प्रशासन की सुस्ती पर नाराज दिखे और कहा कि ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित होनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...