पलामू, जनवरी 10 -- हरिहरगंज। पलामू जिले के हरिहरगंज शहर के एनएच-139 बेलौदर मोड़ के पास शनिवार की सुबह में टोटो सवारी गाड़ी एवं बाइक की सीधी टक्कर में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने घायलों को सीएचसी केंद्र लेकर गए। ऑन ड्यूटी डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि घायल रवि यादव, रायदीप यादव, चतरा जिला के प्रतापपुर के रहने वाले है। दोनों के सर में गंभीर चोट लगी है। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। एसआई नंदलाल साहनी ने बताया कि टोटो बाइक की टक्कर में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए है। घटना के बाद टोटो चालक टोटो लेकर फरार हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...