देवघर, जून 12 -- सारठ प्रतिनिधि सारठ-मधुपुर मुख्य सड़क एनएच-114-ए पर टोटो से दबकर गंभीर रूप से घायल 8 वर्षीय बालक की धनबाद ले जाने के क्रम में मौत हो गई। घटना के संबंध में आसपास के लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के ताराजोरा गांव निवासी गुड्डू मंडल की पत्नी व बच्चे मधुपुर तरफ से वापस अपने घर लौट रहे थे, उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही बाइक से टकराने के कारण टोटो असंतुलित हो गया व टोटो सवार गुड्डू मंडल का आठ वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार टोटो से गिर गया। उस दौरान उसके टोटो का चक्का चढ़ जाने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्चे को आनन-फानन में उठाकर मधुपुर ले जाया गया। प्रथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने बेहतर इलाज़ के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि मधुपुर से बेहतर इलाज़...