भागलपुर, जून 11 -- सुल्तानगंज-तारापुर सड़क मार्ग पर थाना क्षेत्र के शिवनंदनपुर के समीप एक टोटो पलट जाने से टोटो पर सवार एक ही परिवार के महिला, पुरुष और बच्चे घायल हो गए। सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम ने टोटो को कब्जे में लेकर सभी घायल को रेफरल अस्पताल पहुंचाया। जहां से गंभीर रुप से घायल को मायागंज रेफर कर दिया गया। इधर, घायल विभीषण यादव, धनबाद ने बताया कि हमलोग अपनी बहन के घर जोड़ारी, असरगंज मुंगेर आए थे। जहां से टोटो रिजर्व कर धनबाद, झारखंड जाने के लिए ट्रेन पकड़ने सुल्तानगंज स्टेशन आ रहे थे। टोटो चालक को नींद आ जाने के कारण टोटो पलट गई। जिसमें टोटो चालक को भी चोट आयी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...