गोड्डा, दिसम्बर 17 -- पथरगामा, संवाद सूत्र। महागामा थाना क्षेत्र के सुन्दर मोड़ ग्राम निवासी पीयूष कुमार यादव ने पथरगामा थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है। आवेदन में कहा है कि मैं अपना टोटो गाड़ी कली मोड़ के पास जहां मोटरसाइकिल गैरेज है वहीं पर लगाकर कुछ काम के लिए पंचायत भवन की ओर चला गया वहां से आने के बाद मेरा टोटो गाड़ी मेरे द्वारा लगाए गए स्थान पर नहीं थाl मैं इधर-उधर काफी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चला मुझे आशंका है कि अज्ञात चोरों के द्वारा मेरे टोटो गाड़ी की चोरी कर ली गई है। थाना में दिए गए आवेदन में आगे कहा है कि अज्ञात चोरों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। इस संबंध में पथरगामा पुलिस ने बताया कि महागामा थाना क्षेत्र के सुन्दर मोड़ ग्राम निवासी ऑटो चालक पीयूष कुमार यादव के द्वारा दिए गए आवेदन के ...