कटिहार, जून 12 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के एसएच 77 पर पुरानी हवाई फील्ड के पास बुधवार को तेज रफ्तार टोटो के ठोकर से वृद्ध राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल वृद्ध सुरेश मोदी (65) पुर्णिया जिला के सिमरा का रहने वाला है। घटना के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा गंभीर रूप से घायल वृद्ध को इलाज के लिए पीएचसी पहुंचाया गया। जहां चिकित्सक चंदन कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। बताया गया कि टोटो आधा दर्जन सवारी लेकर महेशपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान पैदल कुरसेला आ रहे वृद्ध को टोटो के चालक ने ठोकर मार दिया। घटना के बाद टोटो सवार आधा दर्जन यात्री भी चोटिल हो गए। घटना के बाद घायल वृद्ध को पीएचसी पहुंचाने के बाद टोटो चालक फरार हो गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस कार्रवाई में ...